न्यूज़ 360

बीजेपी-कांग्रेस चूके उत्तराखंड चुनाव से पहले AAP ने खेला बड़ा दांव, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा सुंदरलाल बहुगुणा को दिया जाए भारत रत्न, दिल्ली विधानसभा में स्मारक का किया अनावरण

Share now

दिल्ली: अगले साल उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और उससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक ऐसे दांव चल रहे जो बीजेपी और कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं। सीएम केजरीवाल ने चिपको आंदोलन के प्रणेता और विश्व प्रसिद्ध पद्म विभूषण स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् बहुगुणा की जीवनपर्यंत प्रकृति सेवा को देखते हुए उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न देने का अनुरोध किया है। इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा परिसर में सुंदरलाल बहुगुणा के स्मारक का अनावरण किया।

दरअसल गुरुवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में विश्वप्रसिद्ध पर्यावरणविद् बहुगुणा का शिलापट्ट लगाया गया। इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने सुंदरलाल बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को सम्मान राशि का चेक भी भेंट किया।
पद्म विभूषण से सम्मानित पर्यावरणविद् और चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति को संजोने के लिए दिल्ली विधानसभा परिसर में शिलापट्ट (पोर्ट्रेट) लगाई गई है। उनके स्मारक के अनावरण के अवसर पर स्वर्गीय बहुगुणा के पुत्र, पुत्रवधू और परिजन मौजूद रहे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुंदरलाल बहुगुणा के परिजनों का स्वागत कर सम्मान स्वरूप एक लाख रुपए की राशि का चेक भी प्रदान किया। इस अवसर पर सुंदरलाल बहुगुणा के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार राजीव बहुगुणा ने अपने पिता को मिले सम्मान के लिए दिल्ली विधानसभा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताया।

वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा ने अरविंद केजरीवाल के आंदोलन के दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि एक आंदोलनकारी ने दूसरे आंदोलनकारी को पहचाना है और उन्हें सम्मानित किया है।राजीव नयन बहुगुणा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल उनके आंदोलनकारियों के कैडर के हैं और अभी वे राजनीति में डेपुटेशन पर हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्ट राजनीति को ठीक करने वाली वैक्सीन है।
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा खुद को सम्मानित महसूस कर रही है। एक ऐसे व्यक्ति का सम्मान करके जिन्होंने पूरे जीवन काल में देश को राह दिखाई और पर्यावरण रक्षा मंत्र सिखाया। केजरीवाल ने कहा कि वे केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से सम्मानित करें। इसे लेकर वे प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि सुंदरलाल बहुगुणा देश के लिए एक बड़ी विभूति थे और उन पर केवल देश को ही नहीं पूरी दुनिया को गर्व है, ऐसे में उनका यह सम्मान जरूरी है।
जाहिर है केजरीवाल ने स्वर्गीय बहुगुणा के स्मारक का अनावरण और उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग कर उत्तराखंड की सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस को असहज कर दिया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!