अड्डा In-depth: कोरोना के नए केस घट रहे हैं, पर माफ कीजिए कोरोना अभी क़ाबू में नहीं है! यकीन न हो तो इन राज्यों के साथ तुलना करके हकीकत जान लीजिए

चकराता रोड देहरादून की रविवार को खींची तस्वीर
TheNewsAdda

देहरादून: उत्तराखंड की तीरथ सरकार कोविड कर्फ़्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने जा रही है और इसका औपचारिक ऐलान सोमवार को हो जाएगा। हालाँकि कोरोना के लगातार कम होते दैनिक नए मामलों के बाद कुछ लोग ये सवाल भी उठा रहे कि कर्फ़्यू से राहत क्यों नहीं दी जा रही है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बावजूद उत्तराखंड की स्थिति कोविड जंग में पड़ोसी राज्यों यूपी और हिमाचल प्रदेश से लेकर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से बेहतर नहीं हो पाई है। फिर चाहे आबादी के लिहाज से दैनिक नए पॉजीटिव मामलों के ज़रिए तुलना करके देखा जा सकता है। या फिर मृत्युदर, पॉजीटिविटी रेट और रिकवरी रेट की तुलना करने समझा जा सकता है।

उततराखंड की अन्य राज्यों से तुलना…

उत्तराखंड: शनिवार शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आँकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1687 नए मरीज मिले जबकि 58 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान 4446 मरीज कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हुए। वहीं, चंपावत, हरिद्वार और यूएसनगर जिसे में बैकलॉग डेथ 41 बताई गई हैं। शनिवार को 35340 सेंपल्स की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई और 1687 संक्रमित मिले। इस तरह अब तक राज्य में कुल संक्रमितोें की संख्या 3,27,112 हो गई है। जबकि अब तक 6340 मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 31,110 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 86.81 फीसदी है और संक्रमण दर 6.91 फीसदी। जबकि मृत्युदर 1.94 फीसदी रही।

उत्तरप्रदेश: यूपी में शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 1908 नए केस मिले, जबकि 157 मौतें हुई। इस दौरान 6713 मरीज कोरोना से ठीक हुए। यूपी में एक्टिव केस 41,214 हैं। 24 घंटे में 3,30,289 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई जिसमें 1 लाख 54 हजार टेस्ट आरटीपीसीआर के ज़रिए हुई। यूपी में रिकवरी रेट 96.4 फीसदी रही।

हिमाचल प्रदेश: प्रदेश में शनिवार को जारी आँकड़ों के अनुसार 24 घंटे मे 1211 नये केस और 34 मरीजों की मौत हुई। एक्टिव केस 16,989 हैं जबकि अब तक 3070 मरीजों की मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 1.53 फीसदी है और रिकवरी रेट 90 फीसदी।
राजस्थान: राजस्थान में शनिवार को 2314 नए केस मिले जबकि 70की मौत हुई। संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे आ गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 93 फीसदी को पार कर गई है। एक्टिव केस 56,628 हैं जबकि 22 मई को एक्टिव केस एक लाख 22 हजार 330 थे। एक हफ्ते में 54 फीसदी कम हुए।

हरियाणा: शनिवार को हरियाणा में 24 घंटे में 2056 नए केस आए और 5025 ठीक हुए। राज्य में 23,809 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 95.67 फीसदी हो गया है।

इन सभी राज्यों के उत्तराखंड को अभी सबसे ज्यादा फोकस अपनी ऊँची मृत्यु दर को लेकर करना होगा। साथ ही पॉजीटिविटी रेट को कम करते हुए रिकवरी रेट को बढ़ाना होगा। बड़ा सवाल है कि हफ्तेभर के कोविड कर्फ़्यू के बाद इन आँकड़ों में कितना सुधार हो पाता है?


TheNewsAdda
error: Content is protected !!