
राज्य बनने के बाद से लेकर अब तक विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों को लेकर सियासी बवंडर मचा हुआ है। निशाने पर गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल हैं। अब इस मामले का पटाक्षेप करने की मंशा के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि विधानसभा जैसी स्वायत्तशासी संवैधानिक संस्था की गरिमा की रक्षा के लिए वे नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच कराएँ और भविष्य के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी नियुक्तियों की व्यवस्था बनाई जाए।
यहाँ पढ़िए सीएम धामी का स्पीकर खंडूरी को लिखा पत्र
