भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, कोरोना और निमोनिया से ग्रस्त स्वर कोकिला लता दीदी 29 दिनों से थी आईसीयू में, देश डूबा गम में, प्रधानमंत्री मोदी सहित नेताओं ने जताया गहरा शोक

TheNewsAdda

मुंबई: भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में
निधन हो गया है। लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया के चलते 8 जनवरी को यहां भर्ती कराया गया था। ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश गम में डूबा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित देश की कई बड़ी हस्तियों ने लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कोरोना से जंग हार कर आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। 92 साल की लता दीदी की 8 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना और निमोनिया दोनों से 29 दिन तक एक साथ जंग लड़ी। घर के नौकर के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद लता दीदी भी संक्रमित हो गई थी।


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

error: Content is protected !!