न्यूज़ 360

‘हिमालय पुत्र’ एचएन बहुगुणा पर लिखी किताब का दिल्ली में उपराष्ट्रपति, रक्षामंत्री, CM धामी ने किया विमोचन, रीता बहुगुणा की लिखी किताब में इंदिरा, कांग्रेस और उस दौर-ए-सियासत के कई राज उजागर

Share now

दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘हेमवती नंदन भारतीय जन चेतना के संवाहक’ के विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री धामी ने स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि उन्हें स्वर्गीय बहुगुणा के जीवन पर लिखित पुस्तक के विमोचन का सौभाग्य मिला।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा जी के इरादे हिमालय जैसे अटूट थे। उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने अपनी विलक्षण बौद्धिक प्रतिभा के बल पर भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने पहाड़ों के विकास हेतु हर सम्भव प्रयास किए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा किनइस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है। इसके लिए हमारी तैयारी पूरी है । मुख्यमंत्री ने चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनाए जाने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।

किताब में एचएन बहुगुणा की पुत्री और यूपी के प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने उस दौर की सियासत के कई राज खोले हैं जिसके बाद विवाद भी छिड़ गया है। अपनी किताब में सांसद रीता ने लिखा है कि उनके पिता हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ वीपी सिंह और राजेन्द्र कुमार बाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के कान भरने का काम करते थे। डॉक्टर राम नरेश त्रिपाठी के साथ मिलकर लिखी इस किताब में रीता बहुगुणा जोशी ने दावा किया है कि ऐसी ही वजहों से उनके पिता और इंदिरा गांधी के संबंधों में खटास पैदा हुई। रीता ने किताब में कहा है कि उनके पिता स्वाभिमानी थी और जब उनके अपने तीस लोगों को टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने संजय गांधी के आगे हाज़िरी बजाने की बजाय संघर्ष का रास्ता चुना। कहा कि एचएन बहुगुणा ने 1980 में कांग्रेस छोड़कर जब गढ़वाल से उपचुनाव लड़ा तो उनको हराने के लिए इंदिरा गांधी ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया और 34 चुनावी सभाएं की। इस किताब में ऐसे कई राज खुल गए हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी , पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा , केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे , उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, सांसद नरेश बंसल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!