देहरादून: मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में 5720.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। बुधवार को सरकार अनुपूरक अनुदान मांगों को पारित करेगी। अनूपूरक बजट में सीएम धामी का फोकस स्वरोजगार, कोविड से जंग की तैयारी, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, हर घर नल, केंद्र पोषित और कल्याणकारी योजनाओं पर रहा है।
चुनावी जंग में उतरने से पहले आए इस अनुपूरक बजट के राजस्व मद में 2990.53 करोड़ और पूंजीगत मद में 2730.25 करोड़ रुपये का प्रबंध किया गया है। जबकि कोविड की तीसरी लहर की चुनौती से निपटने के लिए 600 करोड़ रु, समग्र शिक्षा में निर्माण के लिए 214.57 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 570 करोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 449 करोड़, जल जीवन मिशन में 401 करोड़, अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन में 137.29 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना में 70.01 करोड़ रु का प्रावधान अनूपूरक बजट में किया गया है।
अनूपूरक बजट: एक नजर
अनुपूरक बजट – 5720.78 करोड़
राजस्व व्यय – 2990.53 करोड़
पूंजीगत व्यय -2730.25 करोड़
बजटीय प्रावधान
- केंद्र पोषित योजना : 3178.87 रु
- वाह्य सहायतित परियोजनाओं : 56 रु
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना : 570 रु
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन : 449 रु
- जलजीवन मिशन योजना : 401 रु
- नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन : 137.29 रु
- प्रधानमंत्री आवास योजना : 70.01 रु
- स्वच्छ भारत मिशन : 24.56 रु
- विवि व शासकीय-अशासकीय कॉलेज भवन निर्माण : 20रु
- समग्र शिक्षा : 214.57 रु
- कोविड आपदा में सहायता : 600 रु
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना : 100 रु
- मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना : 16.51 रु
- मुख्यमंत्री सौभाग्यवती योजना : 8.34 रु
- मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना : 7.65 रु
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय : 33 रु
- पार्ट टाइम दाइयों के लिए : 15.50 रु
- शहरी एवं ग्रामीण स्थानीय निकाय : 293 रु
- केंद्रीय सड़क निधि : 200 रु
- कैंपा योजना : 150 रु
- मॉडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान : 62.53 रु
- मार्गों व पुलियों के मरम्मत कार्य : 55 रु
- बाढ़ सुरक्षा कार्य : 30 रु
- नगरीय पेयजल योजनाओं का निर्माण : 25 रु
- स्मार्ट सिटी योजना : 60 रु
- पीएमजीएसवाई भूमि अधिग्रहण व एनपीवी : 93 रु
- केदरानाथ बदरीनाथ में कार्य : 15 रु
- चारधाम व विभिन्न स्थान भूमि क्रय : 15 रु
- राजकीय महाविद्यालय भवनों का निर्माण : 5 रु
- छात्रावासों का निर्माण : 10 रु
- प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की भूमि क्रय : 5 रु
- कोटद्वार मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए : 20 रु
- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज : 13 रु
- रोडवेज के लिए : 42 रु
- राजकीय आईटीआई के लिए : 62.53 रु
- वर्क फोर्स डेवलपमेंट फॉर मॉडल इकॉनाोमी : 25 रु
- जलागम विकास परियोजना : 30 रु
- उद्यान बीमा योजना : 26.56 रु
- राष्ट्रीय कृषि वानिकी व बांस मिशन : 9.42 रु
- राष्ट्रीय कृषि प्रसार : 8.5 रु
- (यह धनराशि करोड़ रु में है)
जब सीएम धामी ने सदन में मंत्री रेखा आर्य से लेकर विपक्षी विधायकों को कर दिया अवाक
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ लेने से वंचित 33 हजार बालिकाओं को धामी सरकार देगी उनका हक। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने इन बालिकाओं का मुद्दा उठाया तो मंत्री रेखा आर्य बजटीय क़िल्लत पर बोल ही रही थी कि सदन पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा कर दी। ।
मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में छह विधेयक पेश किए गए:
- विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में छह विधेयक पेश किए गए।
- उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक
- उत्तराखंड फल पौधशाला (विनियमन) विधेयक
- उत्तराखंड नगर निकाय एवं प्राधिकरण विशेष प्राविधान संशोधन विधेयक
- आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
- डीआईटी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
- हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
- सरकार की ओर से नर्सरी एक्ट की धारा-19 में संशोधन किया गया है।