सीएम तीरथ के वायरल वीडियो का सच सात सेकेंड में नहीं पूरे 21 सेकेंड में सामने आएगा

सीएम तीरथ सिंह रावत
TheNewsAdda

  • वायरल वीडियो पर सरकार का पक्ष: वीडियो को संपादित कर छवि धूमिल करने का प्रयास, 7 सेकेंड का नहीं 21 सेकेंड का वीडियो यहाँ देखें और खुद फैसला करें

देहरादून: शनिवार को कोरोना तैयारियों का जायज़ा लेने गोपेश्वर पहुँचे सीएम तीरथ सिंह रावत का एक छह सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कहते सुनाई दे रहे हैं.”18 से 45 आयु के नौजवानों को ऑक्सीजन लगना शुरू हो गया है..”

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत


वीडियो गोपेश्वर से चंद मिनटों में चौतरफा वायरल होने लगा। उसके बाद अब सरकार की तरफ से बाक़ायदा एक वीडियो के साथ पक्ष रखा गया है। टीम तीरथ की तरफ से मीडिया से मुख्यमंत्री की बातचीत का पूरा वीडियो पेश किया गया है. आ
खुद सुनिये कि आखिर मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में क्या कहा था। महज 21 सेकेंड का वीडियो और दूध का दूध पानी का पानी!

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

यानी दोनों वीडियो- एक 7 सेकेंड का एडिटेड वायरल वीडियो और दूसरा 21 सेकेंड का वीडियो जिसमें वैक्सीन को लेकर सीएम की पूरी बात साफ साफ समझ आ जाती है, में वायरल वीडियों का सच उजागर हो जाता है।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!