देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का तीसरी लहर में दैनिक केस लगातार बढ़ रहे हैं। आज राज्य में 2127 नए मरीज मिले जबकि 416 ठीक हुए और एक मरीज की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में अब सैंपल पॉज़ीटिविटी रेट 10 फीसदी (9.71 %) पर पहुंच गया है और एक्टिव केस 6603 हो गए हैं।
जिलों की बात करें तो देहरादून में 991नए पॉजीटिव मिले हैं जबकि नैनीताल में 451, हरिद्वार में 259,और यूएसनगर में 189 पॉजीटिव मिले हैं। अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 4, चमोली में 25, चंपावत में 26, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, टिहरी में 35, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 13-13 नए पॉजीटिव मिले हैं।