News Buzzन्यूज़ 360

सांसद बलूनी ने दोहराया गढ़वाल को देश की सबसे प्रभावशाली लोकसभा बनाने का संकल्प

Share now

रुद्रप्रयाग: गढ़वाल से लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख ने मंगलवार को अपने लोकसभा प्रवास के दूसरे दिन रुद्रप्रयाग में भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान में प्रतिभाग किया और स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट सहित पार्टी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्व सैनिकों, ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि भाजपा ऐसे मनीषी कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से न केवल पार्टी की सेवा की और पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुंचाया बल्कि विचारधारा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया। ऐसे कई लोग जिन्होंने भारत की राजनीति में ध्रुव तारे की भूमिका निभाई, वे गढ़वाल लोकसभा से जुड़े रहे हैं। सांसद बलूनी ने कहा,’मुझे गर्व होता है कि मैं भी आप सभी के सहयोग, मेहनत और आशीर्वाद से इस लोकसभा का प्रतिनिधि बना।’ बलूनी ने 1952 में जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे सुंदर सिंह भंडारी और कुशाभाऊ ठाकरे जैसे दिग्गज नेताओं के साथ काम करने के अपने संस्मरण को भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया।

गढ़वाल सांसद ने कहा कि उनका संसदीय जीवन इस बात का गवाह है कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में वह कर दिखाया, जिसकी कल्पना भी मुश्किल थी। उन्होंने कहा,’मैं कई मायनों में सौभाग्यशाली हूँ कि एक सांसद के रूप में मैं धारा 370 और ट्रिपल तलाक के खात्मे का गवाह बना तथा प्रभु श्रीराम मंदिर के पुनर्निर्माण का भी साक्षी बना। साथ ही, सीएए और वक्फ बोर्ड के विधेयकों को क़ानून बनाने के लिए भी मैंने मतदान किया।’

सांसद बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का अगला लक्ष्य, 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की मजबूत नींव आज प्रधानमंत्री मोदी ने रखी है, वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व मंच पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा।

अनिल बलूनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शुरूआत से अब तक अपनी विचारधारा पर कायम रही है। बाकी सभी राजनीतिक दलों ने समय-समय पर अपनी सोच, विचारधारा और नीतियों से समझौता किया है। कांग्रेस कभी मुस्लिम लीग से तो नेशनल कांफ्रेंस से समझौता कर लेती है। एक प्रदेश में वह आम आदमी पार्टी और वामपंथी पार्टियों से समझौता करती है,तो दूसरे प्रदेश में उनके खिलाफ लड़ती है। यही हाल सपा, बसपा, आरजेडी, शिव सेना (यूबीटी), डीएमके और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों की है। हमारी दृष्टि केवल चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत के निर्माण तक फैली है।

गढ़वाल सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से गहरा और दिल का रिश्ता है। उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए कई इनिशिएटिव लिए हैं। दरबान सिंह नेगी के सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार किया। गढ़वाल सांसद ने कहा,’मैं स्वयं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निरीक्षण के लिए गया था। कुल 22-23 सुरंगें एक साथ निर्माणाधीन हैं। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि जिस दिन यह परियोजना पूरी होगी, उस दिन गढ़वाल और उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति बदल जाएगी।’

गढ़वाल से निकल कर देश और दुनिया में इस लोकसभा का नाम रौशन करने वाले व्यक्तित्वों की सराहना करते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि जब हम एनएसए अजीत डोभाल जैसे लोगों को देखते हैं, तो गर्व होता है कि ये हमारे उत्तराखंड की मिट्टी के लाल हैं। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सेनाध्यक्ष रहे जनरल बिपिन रावत की कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व में एक अलग ही आकर्षण था।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री कार्यालय में दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उत्तराखंड से ही हैं। अमित नेगी हमारे सचिव थे और मंगेश घिल्डियाल यहाँ के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके अलावा भी उत्तराखंड के कई अधिकारी केंद्र में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। आज देश के वाणिज्य सचिव, मुख्य चुनाव आयुक्त, राजस्थान के मुख्य सचिव, सभी उत्तराखंड की धरती से ही हैं। स्वास्थ्य सचिव भी पहले इसी राज्य से थे। उत्तराखंड और विशेषकर गढ़वाल, आज राष्ट्रीय महत्व की अहम भूमिका निभा रहा है। हम सबका सपना इस गढ़वाल लोकसभा को देश की सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा बनाने का है। इसके लिए हम पूरी मेहनत करेंगे, चाहे कुछ भी त्याग क्यों न करना पड़े। बलूनी ने कहा,’मैं आज यह वचन देता हूँ कि इस लोकसभा को देश की सबसे प्रभावशाली लोकसभा बनाना है। आने वाले समय में हम केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी यहां आने का निमंत्रण देंगे।’

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!