न्यूज़ 360

बादशाह का बेटा गिरफ्तार: क्रूज़ रेव पार्टी केस में चार घंटे पूछताछ के बाद शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने किया अरेस्ट

Share now

मुंबई: शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी(रेव पार्टी) केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने अरेस्ट कर लिया है। मुंबई-गोवा के बीच क्रूज़ पर चल रही रेव पार्टी केस में 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। शाहरुख़ खान के बेटे से NCB ने हिरासत में लेकर करीब 4 घंटे तक पूछताछ की और फिर रविवार शाम अरेस्ट कर लिया गया। आर्यन खान को मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया।

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को भी अरेस्ट कर मेडिकल कराया जा रहा है।मेडिकल टेस्ट के बाद सभी को किला कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया है। इस मामले में 2 लड़कियों समेत 5 लोग अब भी हिरासत में हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि ड्रग पैडलर को भी पूछताछ के लिए NCB ऑफिस लाया गया है।

ज्ञात हो कि रेव पार्टी यानी ड्रग्स पार्टी मुंबई से गोवा की तरफ जाते ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज पर चल रही थी। इन्पुट्स मिलने पर NCB टीम ने क्रूज़ पर आम लोगों के साथ सवार होकर सारी पड़ताल की और ड्रैग्स पार्टी शुरू होने पर छापा मारा। क्रूज पर छापेमारी के वक्त रेव पार्टी में 600 लोग शामिल थे। NCB सूत्रों के मुताबिक शाहरुख़ का बेटा आर्यन भी उस क्रूज पर मौजूद था, जहां यह रेव पार्टी चल रही थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने ड्रग्स ली थी या नहीं। NCB ने रेव पार्टी के ऑर्गेनाइजर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!