देहरादून: उत्तराखंड पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने देहरादून के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से बेरोजगार पहुंचे। बेरोजगार युवाओं ने डीएम देहरादुन को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने के बाद भी बेरोजगार प्रदर्शन करते रहे इस बीच पुलिस कर्मियों के साथ बेरोजगारों की बहस शुरू हो गई। बेरोजगार आज ही मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस ने बल के माध्यम से उन्हें मिलने नहीं दिया।
देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि अक्टूबर में पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने वाली है लेकिन उम्र सीमा में अब तक सरकार ने सस्पेंस खत्म नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी और उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष करने की मांग भी करेंगे। बता दें कि पिछले 7 सालों से उत्तराखंड पुलिस की भर्ती नहीं आई है जिसकी वजह से युवाओं में आक्रोश है और कई युवा जिनकी उम्र जा चुकी है वे उम्र सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।