
Murder in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी की उत्तर पूर्वी क्षेत्र के सुंदर नगरी इलाके में तीन हमलावरों ने एक युवक की सरे राह मारपीट के बाद चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है। वारदात के बाद से पूरे इलाके में दो समुदायों के बीच भारी तनाव फैल गया है जिसके बाद पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
सोशल मीडिया में वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक गली में आ रहा है तो दूसरी तरफ से आ रहे तीन हमलावर उसके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं और उसके बाद युवक पर चाकू से वार पर वार करते हैं। इस दौरान दो युवक बाइक पर बैठे दिखते हैं और कुछ लोग पास से गुजरते भी देखे जा सकते हैं। लेकिन कोई हमलावरों से युवक को बचाने की कोशिश नहीं करता दिखता है।
पुलिस ने मृतक की पहचान मनीष नामक युवक के तौर पर की है और हत्या की वारदात को अंजाम देकर भागे आरोपियों के तौर पर आलम, बिलाल और फैजान को अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले साल मृतक मनीष का फोन कासिम और मोहसिन नाम के दो युवक गले और पेट में चाकू मारकर छीन ले जाते हैं जिसकी शिकायत मनीष दर्ज कराता है।
उसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लेती है जिसके बाद से कासिम और मोहसिन के घर वाले मनीष पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। मनीष शनिवार को ही इस केस को लेकर कोर्ट में दबाव के बावजूद पेश हुआ था और रात्रि को उसकी हत्या कर दी गई।