
Padma Awards Announcement: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों का ऐलान हो गया है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव सहित प्रसिद्ध संगीतकार जाकिर हुसैन, ORS आइकॉन डॉ दिलीप महालानबिस और एसएम कृष्णा को पद्म विभूषण सम्मान देने का एलान हुआ है।
पश्चिम बंगाल के डॉ. दिलीप महलानाबिस को ORS की खोज के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा गया है। जबकि सपा संरक्षक और समाजवादी नेता दिवंगत मुलायम सिंह यादव, मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन, बालकृष्ण दोषी और श्रीनिवास वर्धन को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
वहीं कारोबारी जगत के दिग्गज कुमार मंगलम बिड़ला और सुधा मूर्ति समेत 9 हस्तियों को पद्म भूषण सम्मान दिया गया है। वहीं 91 को पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। जबकि रतन चंद्राकर को अंडमान के जारवा ट्राइब्स में मीजल्स के लिए बेहतर काम करने को लेकर पद्मश्री सम्मान दिया गया है। हीरा बाई लोबी को गुजरात में सिद्धि ट्राइब्स के बीच बच्चों की शिक्षा पर काम करने के लिए और जबलपुर के डॉ. मुनीश्वर चंदर डावर को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। डॉ. मुनीश्वर 50 सालों से वंचित लोगों का बेहद सस्ते में इलाज कर रहे हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट





