न्यूज़ 360

Padma Awards Announcement: दिवंगत समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान, ये हस्तियां भी सम्मानित, देखें पद्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट

Share now

Padma Awards Announcement: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों का ऐलान हो गया है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव सहित प्रसिद्ध संगीतकार जाकिर हुसैन, ORS आइकॉन डॉ दिलीप महालानबिस और एसएम कृष्णा को पद्म विभूषण सम्मान देने का एलान हुआ है।

पश्चिम बंगाल के डॉ. दिलीप महलानाबिस को ORS की खोज के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा गया है। जबकि सपा संरक्षक और समाजवादी नेता दिवंगत मुलायम सिंह यादव, मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन, बालकृष्ण दोषी और श्रीनिवास वर्धन को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।

वहीं कारोबारी जगत के दिग्गज कुमार मंगलम बिड़ला और सुधा मूर्ति समेत 9 हस्तियों को पद्म भूषण सम्मान दिया गया है। वहीं 91 को पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। जबकि रतन चंद्राकर को अंडमान के जारवा ट्राइब्स में मीजल्स के लिए बेहतर काम करने को लेकर पद्मश्री सम्मान दिया गया है। हीरा बाई लोबी को गुजरात में सिद्धि ट्राइब्स के बीच बच्चों की शिक्षा पर काम करने के लिए और जबलपुर के डॉ. मुनीश्वर चंदर डावर को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। डॉ. मुनीश्वर 50 सालों से वंचित लोगों का बेहद सस्ते में इलाज कर रहे हैं।

यहां देखें पूरी लिस्ट

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!