
Punjab Politics Congress in trouble again: कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुख्यमंत्री पद लेकर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाकर राहत की साँस लेना चाह रहे कांग्रेस आलाकमान के लिए नया सिरदर्द! नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है किसिद्धू पंजाब मंत्रिमंडल गठन को लेकर नाराज चल रहे थे। सिद्धू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी में लिखा है कि वे पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकते है। समझौता करने से इंसान का चरित्र खत्म होता है। मैं कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा।

ज्ञात हो कि सिद्धू को 18 जुलाई को ही पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। इसी से खार खाए पूर्व सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह के बीजेपी की तरफ रुख की चर्चाओं ने कांग्रेस के पसीने अलग से छुड़ा रखे थे अब सिद्धू ने इस्तीफे की चिट्ठी लिखकर दबाव का नया पैंतरा चलकर मुसीबत और बढा दी है।