Tokyo Olympic 2020: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने आज की जीत के साथ इतिहास रच दिया है। वे ऑलिंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इसी के साथ ऐसा करिश्मा करने वाली वे रेसलर सुशील कुमार के बाद दूसरी भारतीय एथलीट बन गई हैं। सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में चीन की जियाओ बिंग हे को 21-13, 21-15 से हराया। सिंधु ने 2016 रियो ऑलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। सुशील ने 2008 बीजिंग लिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ऑलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
दोनों के बीच अब तक 16 मैच हुए
सिंधु और जियाओ के बीच अब तक कुल 16 मैच हुए हैं। इसमें से जियाओ ने 9 मैच और सिंधु ने 7 मैच जीते हैं। सिंधु ने जियाओ को पिछले दोनों मैच में हराया है।
सिंधु सेमीफाइनल मैच हारकर गोल्ड या सिल्वर मेडल की दौड़ से बाहर हो गई थी।
सिंधु को सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताइजु यिंग के खिलाफ 21-18, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच हारकर वह गोल्ड और सिल्वर के रेस से बाहर हो गईं थीं।
सिंधु को कांस्य पदक मिलने के साथ ही भारत की मेडल संख्या दो हो गई है। मीराबाई चानू को भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल मिला है।