न्यूज़ 360

Video of Russian Missile Attack Kharkiv Ukraine भारतीय छात्र की मौत: रूस हमले ने अब भारत को भी दे दिया जख्म, यूक्रेन के खार्किव में रूसी बमबारी में खाना लेने निकले भारतीय मेडिकल स्टूडेंट नवीन की मौत

Share now

Indian Student killed in Kharkiv यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले ने भारत को भी जख्म दे दिया है। मंगलवार सुबह खाना लेने बाहर निकले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौडर की रूसी बमबारी के चलते मौत हो गई है। कर्नाटक के रहने वाले नवीन कुमार खार्किव मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की चौथ वर्ष की पढाई कर रहे थे।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विट कर रूस-यूक्रेन जंग में पहले भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम गहरे दुख के साथ इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि आज सुबह खरकीव में हुई बमबारी में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई। मंत्रालय भारतीय छात्र के परिवार के संपर्क में है। हम परिवार से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’

ज्ञात हो कि रूसी सेना ने मंगलवार सुबह सात बजे के करीब खार्किव में जिस गवर्नर हाउस को उड़ाया था, उसी के पास खाने की लाइन में कई छात्र लगे थे और नवीन भी उनमें से एक थे। भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों को आज ही हर हाल में राजधानी कीव छोड़ने को कहा था क्योंकि आशंका जताई जा रही थी कि रूसी सेना बड़ी एयरस्ट्राइक कर सकती है और दोपहर बाद भारतीय छात्र के मारे जाने की खबर आ गई। भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ के जरिए भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाल रही लेकिन अभी भी कई हजार छात्र फ़ंसे हैं। मोदी सरकार पर विपक्ष रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी और धीमी रफ्तार के आरोप लगा रही है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!