
Indian Student killed in Kharkiv यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले ने भारत को भी जख्म दे दिया है। मंगलवार सुबह खाना लेने बाहर निकले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौडर की रूसी बमबारी के चलते मौत हो गई है। कर्नाटक के रहने वाले नवीन कुमार खार्किव मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की चौथ वर्ष की पढाई कर रहे थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विट कर रूस-यूक्रेन जंग में पहले भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम गहरे दुख के साथ इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि आज सुबह खरकीव में हुई बमबारी में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई। मंत्रालय भारतीय छात्र के परिवार के संपर्क में है। हम परिवार से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’
ज्ञात हो कि रूसी सेना ने मंगलवार सुबह सात बजे के करीब खार्किव में जिस गवर्नर हाउस को उड़ाया था, उसी के पास खाने की लाइन में कई छात्र लगे थे और नवीन भी उनमें से एक थे। भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों को आज ही हर हाल में राजधानी कीव छोड़ने को कहा था क्योंकि आशंका जताई जा रही थी कि रूसी सेना बड़ी एयरस्ट्राइक कर सकती है और दोपहर बाद भारतीय छात्र के मारे जाने की खबर आ गई। भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ के जरिए भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाल रही लेकिन अभी भी कई हजार छात्र फ़ंसे हैं। मोदी सरकार पर विपक्ष रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी और धीमी रफ्तार के आरोप लगा रही है।