
दिल्ली: सात जुलाई को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले फेरबदल में कई नए मंत्री बनाए गए हैं। पूर्व आईएएस अश्विनी वैष्णव भी उनमें से एक हैं जिनको पीएम मोदी ने देश का नया रेल मंत्री बनाया है। अश्विनी वैष्णव मंत्रालय में चार्ज संभालते ही चर्चा में आ गए हैं। एक तो नए रेल मंत्री ने आते ही दफ्तर का टाइम बदल दिया। अब नए रेलमंत्री एक इंजीनियर के साथ अपनी मुलाकात को लेकर चर्चा में आ गए हैं। रेलमंत्री अश्विनी ने अपने इंजीनियर से कहा कि आप मुझे बॉस बोलेंगे…? उनकी मुलाकात और अंदाज का वीडियो वायरल हो गया है।
दरअसल रेलमंत्री ने शुक्रवार को कार्यालय में अपने सहयोगियों से मुलाकात की और इसी मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है। इसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने सहयोगियों से कह रहे हैं कि ‘बहुत बढ़िया काम करेंगे, खूब मजा आएगा..जिंदगी में लगे कि हां, मजा आया।’
इस दौरान रेल मंत्रालय के एक कर्मचारी ने मंत्री से अपने दूसरे सहयोगी की तरफ से इशारा करते हुए कहा, ‘हमलोग कल बात कर रहे थे कि हमारे यह सहयोगी उसी कॉलेज से पढ़े हैं, जहां से आपने पढ़ाई की है।’ यह बात सुनकर रेलमंत्री वैष्णव
बेहद खुश हुए और हाथ से इशारा कर रेलवे इंजीनियर को अपने पास बुलाकर कहते हैं कि ‘आओ-आओ गले लगते हैं।’
वायरल वीडियो में भी नजर आ रहा है कि रेलवे इंजीनियर, नए मंत्री के गले लगता है और फिर वहां मौजूद अन्य कर्मचारी खूब ताली बजाकर अभिवादन करते हैं। इस पर रेलमंत्री ने कहा- ‘आओ गले लगते हैं। रेलमंत्री वैष्णव ने यह भी कहा, ‘हमारे कॉलेज में जूनियर सीनियर को सर नहीं बॉस बोलता है, तो आप मुझे बॉस बोलेंगे…?’
दरअसल पूर्व आईएएस अश्विनी वैष्णव राजस्थान के जोधपुर के MBM इंजीनियरिंग कॉलेज के पासआउट हैं और अपने कॉलेज से ही पढ़े इंजीनियर को पाकर खुश हुए और गले लगाकर किस्से बताने लगे।