न्यूज़ 360

VIRAL VIDEO 22 Battle: अब टिकट के चक्कर में यहां चली जमकर कुर्सियां और लात-घूंसे, देखिये वीडियो

Share now
YouTube player

हरिद्वार- टिकट के चक्कर में चली कुर्सियां और लात घूंसे। हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित उत्तराखंड बसपा प्रदेश कार्यालय पर जमकर हुआ हगामा। नए प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे पहुंचे थे टिकट दावेदारों से मिलने। लेकिन प्रभारी के सामने ही दावेदारों-समर्थकों में जमकर चले लात-घूंसे और कुर्सियां। हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। एक जमाने में उत्तराखंड में तीसरी सबसे बड़ी पॉलिटिकल ताकत रही बसपा के आज हालात इन तस्वीरों को देखकर लगाए जा सकते हैं।

YouTube player

उत्तराखंड के बसपा प्रदेश कार्यालय कार्यालय में सोमवार
को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बसपा नेता एक
दूसरे पर टिकट टिकट आवंटन में धांधली का आरोप लगाते
हुए एक दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे। घटना के वक्त बसपा
के दोनों प्रभारी मेघराज जरावरे और शमसुद्दीन मौके पर ही
थे। बताया जा रहा है कि बसपा की 3 विधानसभाओं
ज्वालापुर, भगवानपुर और झबरेड़ा में टिकट देने GB देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई।
इस बारे में जब बसपा नेता मोहम्मद शहजाद से पूछा गया
तो उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टी है और उसमें ऐसे छोटे-मोटे
विवाद हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने विवाद से खुद को
अलग करते हुए कहा कि वह विवाद के समय मौके पर
मौजूद नहीं थे। लेकिन पूरे मारपीट का वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे बसपा की बुरी तरह
फजीहत हो रही है। बसपा के लोगों को सफाई देते नहीं बन
रही है।गौरतलब है कि बसपा उत्तराखंड में लगातार
कमजोर होती जा रही है और अगर चुनाव से पहले बसपा में
इस तरह कुर्सियां चलेगी तो चुनाव के नतीजे प्रभावित हो
सकते हैं। फिलहाल बसपा के बड़े-बड़े नेता मामले को
सुलझाने में लगे हैं और विरोधियों का गुस्सा शांत करने की
बातें की जा रही हैं।

YouTube player

रिपोर्ट: आशीष मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार, हरिद्वार

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!