हरिद्वार- टिकट के चक्कर में चली कुर्सियां और लात घूंसे। हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित उत्तराखंड बसपा प्रदेश कार्यालय पर जमकर हुआ हगामा। नए प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे पहुंचे थे टिकट दावेदारों से मिलने। लेकिन प्रभारी के सामने ही दावेदारों-समर्थकों में जमकर चले लात-घूंसे और कुर्सियां। हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। एक जमाने में उत्तराखंड में तीसरी सबसे बड़ी पॉलिटिकल ताकत रही बसपा के आज हालात इन तस्वीरों को देखकर लगाए जा सकते हैं।
उत्तराखंड के बसपा प्रदेश कार्यालय कार्यालय में सोमवार
को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बसपा नेता एक
दूसरे पर टिकट टिकट आवंटन में धांधली का आरोप लगाते
हुए एक दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे। घटना के वक्त बसपा
के दोनों प्रभारी मेघराज जरावरे और शमसुद्दीन मौके पर ही
थे। बताया जा रहा है कि बसपा की 3 विधानसभाओं
ज्वालापुर, भगवानपुर और झबरेड़ा में टिकट देने GB देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई।
इस बारे में जब बसपा नेता मोहम्मद शहजाद से पूछा गया
तो उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टी है और उसमें ऐसे छोटे-मोटे
विवाद हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर उन्होंने विवाद से खुद को
अलग करते हुए कहा कि वह विवाद के समय मौके पर
मौजूद नहीं थे। लेकिन पूरे मारपीट का वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे बसपा की बुरी तरह
फजीहत हो रही है। बसपा के लोगों को सफाई देते नहीं बन
रही है।गौरतलब है कि बसपा उत्तराखंड में लगातार
कमजोर होती जा रही है और अगर चुनाव से पहले बसपा में
इस तरह कुर्सियां चलेगी तो चुनाव के नतीजे प्रभावित हो
सकते हैं। फिलहाल बसपा के बड़े-बड़े नेता मामले को
सुलझाने में लगे हैं और विरोधियों का गुस्सा शांत करने की
बातें की जा रही हैं।
रिपोर्ट: आशीष मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार, हरिद्वार