हठयोग पर रामदेव: IMA और फ़ार्मा कंपनियों से 25 बेतुके सवाल पूछ माफी माँगने की खिसियाहट मिटा रहे! पूछा- हिंसक और हैवान को इंसान बनाने की दवा है तो दिखाओ

बाबा रामदेव
TheNewsAdda

देहरादून: 22 मई को योगगुरु रामदेव ने एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘एलोपैथी बकवास विज्ञान है’। बड़बोले बाबा का ये बयान कोरोना की जंग में अपना सबकुछ झोंककर पिछले 14-15 महीनों से मानवता की रक्षा में दिन-रात लगे डॉक्टरों का अपमान सरीखा था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने इस बयान को लिया भी अपने अपमान के तौर पर और आईएमए ने कड़ी नाराजगी जताते हुए रामदेव से बयान वापस लेने की माँग की।
चौतरफा दबाव बढ़ता गया और बाबा की घेराबंदी को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को कटघरे में खड़ा किया जाने लगा तो रविवार यानी 23 मई को मजबूरन देश के स्वास्थ्य मंत्री को आगे आकर योगगुरु के बयान को गलत कहना पड़ा। डॉ हर्षवर्धन ने रामदेव को दो पन्नों की चिट्ठी भी लिख डाली जिसके बाद रविवार को ही 10 घंटे के भीतर रामदेव के ट्विटर हैंडल से उनका माफ़ीनामा भरा पत्र आया जिसमें बयान वापस लेने की बात कही गई। लेकिन माफ़ीनामे के 20 घंटे भी नहीं गुज़रे कि रामदेव ने आईएमए और फ़ार्मा कंपनियों से 25 बेतुके सवाल पूछ डाले हैं। हठयोग दिखाकर अपनी भद पिटवा रहे बाबा रामदेव पूछते हैं कि एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण सम्पन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए?
अरे बाबाजी एलोपैथी तो कुछ नहीं लेकिन आप तो सर्वशक्तिमान भी हैं और शक्तिमान भी फिर जब तब काहे ऋषिकेश एम्स आचार्य बालकृष्ण को लेकर पहुँचे रहते हैं?
बाबा रामदेव यहीं नहीं रुकते वे एक और बेतुका सवाल पूछते हैं कि आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है, उसको इंसान बनाने वाली एलोपैथी में कोई दवा बताएं?
लीजिए आप खुद पढ़िए हठयोग पर उतरे योगगुरु के 25 सवाल! बेतुके, बेसिर-पैर वाले हैं या माफी माँगकर अब बाबा खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज पर हठयोग पर उतर आए हैं, इसका फैसला आप खुद करें!

स्वामी रामदेव के शब्दों में पढ़िए उनके 25 सवाल

  1. ऐलोपैथी के पास हाईपरटेंशन (बी.पी.) व उसके कम्प्लीकेशन्स के लिए स्थाई समाधान क्या है?
  2. ऐलोपैथी के पास टाईप-1 व टाईप-2 डायबिटीज व उसके कम्प्लीकेशन्स के लिए परमानेंट साल्यूशन क्या है?
  3. फार्मा इंडस्ट्री के पास थायरायड, आर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा की समस्या का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?
  4. एलोपैथी के पास फैटी लिवर और लीवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस को क्योर करने के लिए मेडिसन क्या है? जैसे आपने टी.बी. व चेचक आदि का स्थाई समाधान खोजा है, वैसे ही लिवर की बीमारियों का समाधान खोजिए, अब तो एलोपैथी को शुरू हुए 200 साल हो गये, जरा बताइये.
  5. फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट के ब्लॉकेज को रिवर्स करने का उपाय क्या है, बिना बाईपास के, बिना ऑपरेशन के व इंजोप्लास्टि के स्थाई समाधान क्या है?
  6. फार्मा इंडस्ट्री में इनलार्ज हार्ट और इजेक्शन-फेक्शन (ई.एफ.) कम होने पर बिना पेसमेकर लगाये, कौन सा इलाज है जिससे हार्ट का साइज और फंक्शन नॉर्मल हो जाये, कैसे उसे रिवर्स कर सकते हो, बिना पेसमेकर के उसका निर्दोष इलाज क्या है?
  7. कोलेस्ट्रॉल के रोगियों में कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्स कम करने का और लीवर पर साइड इफेक्ट रहित ऐलोपैथी में क्या इलाज है?
  8. क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द, और माईग्रेन का कोई परमानेन्ट साल्यूशन है? जिससे बार-बार सिरदर्द और माईग्रेन न हो
  9. फार्मा इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने का और हीयरिंग ऐड हट जाये, इसका कोई इलाज बता दें?
  10. पायरिया होने पर, जिससे कि दांत हिलने बन्द हो जाये, मसूड़े मजबूत हो जाये, ऐसी कोई दवाई बतायें? जिससे करोड़ों लोग दुःखी हैं
  11. एक आदमी का रोज कम से कम आधा से 1 किलो वजन कम जाये. बिना सर्जरी के बैरियाट्रिक सर्जरी और लाईपोसेक्शन के, बिना किसी छेड़छाड़ के, दवाई खाए, और वजन घट जाये, क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसी कोई दवाई है?
  12. सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस व सफेद दाग का कोई निर्दोष स्थायी समाधान बतायें?
  13. माडर्न मेडिकल साईन्स में एंक्लोजिंग स्पोंडिलोसिस का स्थाई समाधान क्या है? RA फैक्टर पॉजिटिव को नेगेटिव करने का उपाय क्या है?
  14. ऐलोपैथी के पास पार्किंसन का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?
  15. साईड इफेक्ट रहित कब्ज, गैस, एसीडिटी का फार्मा इंडस्ट्री के पास इसका स्थाई समाधान क्या है?
  16. अनिद्रा, (इन्सोमनिया) लोगों को नींद नहीं आती है, क्योंकि आपकी दवा 4 से 6 घंटे ही असर करती हैं, वह भी साइड इफेक्ट के साथ, ऐलोपैथी में इसका कोई परमानेन्ट सॉल्यूशन दे दें?
  17. स्ट्रेस हार्मोंस कम करने के लिए और हैप्पी या गुड हार्मोंस बढ़ाने के लिए, जिससे आदमी तनावमुक्त और प्रसन्न हो जाये। फार्मा इंडस्ट्री में इसकी कोई दवाई बता दें?
  18. इन्फर्टिलिटी में बिना कृत्रिम साधनों (टेस्ट ट्यूब बेबी, IVF) जो बहुत पेनफुल होती है, एलोपैथी में ऐसी कोई दवाई बतायें जिससे समस्या का समाधान हो जाये? जिससे बिना (टेस्ट ट्यूब बेबी, IVF) के नेचुरल तरीके से संतान हो जायें, और व्यक्ति लाखों रुपये की लूट से बच जायें, ऐसी कोई निर्दोष दवाई बताएं?
  19. फार्मा इंडस्ट्री में ऐजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने वाली कोई निर्दोष दवाई बता दें.
  20. एलोपैथी में बिना साईड इफेक्ट के हिमोग्लोबिन बढ़ाने का निर्दोष तरीका बता दें?
  21. आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है, उसके इंसान बनाने वाली एलोपैथी में कोई दवाई बताएं
  22. आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन, नशा छूट जायें, ऐसी कोई एलोपैथी में दवाई बता दें?
  23. एलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की, फार्मा इंडस्ट्री के पास कोई दवाई है तो बता दें?
  24. फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना पैसेन्ट को बिना ऑक्सीजन सिलेण्डर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय बताएं?
  25. एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण सम्पन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए?

अब रामदेव को कौन समझाए कि योग और आयुर्वेद एक गंभीर एवं संवेदनशील चिकित्सा पद्धति है और इस पर शायद ही किसी एलोपैथी के बड़े से बड़े एक्सर्ट को संदेह हो। इसी तरह होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अपना महत्व है। लेकिन इसका मतलब ‘एलोपैथी बकवास विज्ञान’ है ये सोचना सरासर निंदनीय है, अनुचित है। ऐसा लगता है रामदेव का बड़बोलापन न केवल उनको उपहास का पात्र बना रहा है अब बल्कि इस तरह वे आयुर्वेद जैसा महान और प्राचीन पद्धति जो हम आप सबके जीवन का हिस्सा थी,है और रहेगी, का भी अहित कर रहे हैं।


TheNewsAdda
error: Content is protected !!