न्यूज़ 360

धामी की धमक से खिलेगा ‘इन’ राज्यों में भी कमल! UCC जैसे सख्त फैसलों ने गढ़ी पुष्कर की जुदा छवि, कई राज्यों से स्टार कैंपेनर के तौर पर डिमांड

Share now
  • धामी सरकार के बड़े फैसलों को राष्ट्रीय स्तर पर भुनाएगी भाजपा
  • छोटे प्रदेश से बड़े मैदान में हुंकार भरेंगे सीएम धामी
  • भाजपा के राष्ट्रीय टॉप स्टार प्रचारकों में युवा मुख्यमंत्री धामी भी टॉप पर
  • धामी सरकार के बड़े फैसलों और धाकड़ निर्णयों को देशभर में भुनाएगी पार्टी
  • उत्तराखंड के अलावा देश के तीन बड़े राज्यों यूपी, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार करेंगे धामी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में केंद्र की सत्ता पर प्रचंड जीत की हैट्रिक लगाने को हर मुमकिन कोशिश कर रही बीजेपी तमाम राज्यों के लिए स्टार प्रचारकों की सेना को अंतिम रूप दे रही है। स्टार कैंपेनर के लिए पहले राज्यों से डिमांड आती है जिसके बाद केंद्रीय पार्टी नेतृत्व उस पर मुहर लगाता है। जाहिर सी बात है कि बीजेपी के स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा डिमांड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रहेगी ही रहेगी। फिर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी सभी राज्यों में कैंपेन के फ्रंट पर झोंका जाता है। तमाम केंद्रीय नेताओं की तर्ज पर उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए हिंदी पट्टी के कई राज्यों से स्टार कैंपेनर्स के तौर पर खासी डिमांड आ रही है। बीजेपी ने उत्तराखंड के अलावा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश,राजस्थान सहित कई राज्यों के स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी की टॉप स्टार कैंपेनर के तौर पर मौजूदगी साबित करती है कि बीते दो सालों में सीएम धामी ने यूसीसी, लव जिहाद, लैंड जिहाद से लेकर नकल विरोधी सख्त कानून जैसे कदमों से बीजेपी की टॉप लीडरशिप से लेकर हिंदी पट्टी के राज्यों के लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई है।

  • धामी की धाकड़ छवि कमल खिलाने में होगी मददगार

उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में लिए गए अपने बड़े और कड़े फैसलों के बूते युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता राष्ट्रीय स्तर पर छाई हुई है। भाजपा संगठन भी मुख्यमंत्री धामी की इस लोकप्रियता को लोकसभा चुनाव में भुनाना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने जो स्टार प्रचारकों की सूची बनाई है, उसमें मुख्यमंत्री धामी का नाम टॉप में शुमार है। धामी उत्तराखण्ड की पांच की पांच लोकसभा सीटों पर तो बीजेपी की 2019 से बड़ी रिकॉर्ड तोड़ जीत की पटकथा लिखने में लगे ही हुए हैं, इसके अलावा बीजेपी नेतृत्व उनको उत्तरप्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर जैसे बड़े राज्यों में भी चुनाव प्रचार के मोर्चे पर झोंकने की तैयारी कर चुका है।
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने टॉप स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में देवभूमि से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टॉप पर हैं। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने धामी को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और भौगोलिक परिस्थितियों से विकट जम्मू कश्मीर में टॉप स्टार प्रचारकों में शामिल किया है। बड़ी बात यह है कि तीनों राज्य में करीब 30 से 40 स्टार प्रचारक हैं, लेकिन उत्तराखंड से सिर्फ मुख्यमंत्री धामी का नाम शामिल है।

दरअसल, इसके पीछे धामी सरकार के यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड), सख्त नकलरोधी कानून, दंगारोधी कानून, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई जैसे बड़े फैसले देखे जा रहे हैं। भाजपा हाई कमान उत्तराखंड के इन बड़े फैसलों को देशभर में नजीर के रूप में प्रदर्शित करना चाहता है। इसके लिए युवा मुख्यमंत्री धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गजों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।

गौरतलब है कि लोकप्रियता के मामले में हाल में अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के देश के 100 पॉवरफुल लोगों के सर्वे में उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी 61वें स्थान पर जगह बना चुके हैं। लगातार बड़े फैसले और धाकड़ निर्णय उनकी लोकप्रियता के ग्राफ को बढ़ा रहे हैं। खासकर युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता खासी देखी जाती है। यही कारण है कि अब मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य से बड़े राज्यों के चुनावी समर में भी पार्टी प्रत्याशियों की जीत का बिगुल फूंकेंगे।

  • पहाड़ पॉलिटिक्स में बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैलियों में दिख रही धामी की धमक
  • बुधवार को अजय भट्ट के नामांकन में फिर गूंजा नारा ‘मोदी-धामी’
  • इससे पहले TSR, टम्टा, बलूनी, रानी के नामांकन में भी दिखा यही नजारा
  • उत्तराखंड सीएम धामी की झलक पाने के लिए उत्साहित रुद्रपुर की जनता
  • लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में आयोजित जनसभा में पहुंचे सीएम धामी
  • रुद्रपुर में जनता का उमड़ा सैलाब, फिर दिखी सीएम धामी की लोकप्रियता
  • अबकी बार 400 पार के नारों से गुंजा रुद्रपुर
  • मोदी-धामी की जोड़ी पर जनता जता रही है भरोसा
  • डबल इंजन पर जनता जता रही है भरोसा
  • हर सीट पर कमल का फूल खिलाने का है वादा

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रूद्रपुर में नैनीताल -उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में आयोजित जनसभा में पहुंचे। सीएम धामी जैसे ही रूद्रपुर के गाँधी मैदान में नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में आयोजित जनसभा में मंच पर पहुंचे स्थानीय जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का अलग ही लेवल दिखाई दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं एवं जनता का उत्साह, उमंग, जोश को देखकर लगता है कि जनता के आशीर्वाद से हम 5 लाख से भी अधिक मतों से विजय प्राप्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जनता का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। जनता लोकतंत्र के त्योहार को मनाने के लिए तैयार है। सीएम ने कहा कि 4 जून को हम सब मिलकर जीत की दीवाली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित ही जनता जनार्दन के आशीर्वाद से अजय भट्ट दूसरी बार सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में और अधिक बड़े फैसले होने वाले हैं। विकसित भारत का संकल्प तेजी से आगे बढ़ेगा और भारत और बड़ी वैश्विक शक्ति के रूप में उभरेगा। तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उन्होंने “मन की बात” के साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में उत्तराखंड का जिक्र किया है। हर अवसर में प्रधानमंत्री उत्तराखंड का जिक्र करते हैं। उन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है। प्रधानमंत्री के ह्रदय में उत्तराखंड बसता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में कई नई ट्रेनों का संचालन हुआ है। विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य जारी है। लंबे समय से लंबित जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय स्वीकृति प्रदान हुई है। किच्छा में एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनने जा रहा है। एचएमटी फैक्ट्री की कई एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अजय भट्ट के नेतृत्व में नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। धामपुर – काशीपुर रेलवे लाइन को भविष्य के लिए स्वीकृति मिल गई है। सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। अजय भट्ट निरंतर क्षेत्र के विकास में लगे रहते हैं। उन्होंने सभी से अजय भट्ट को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कठिन से कठिन काम धरातल पर उतरे हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों का मनोबल बड़ा है। देश की कार्य संस्कृति बदली है। प्रधानमंत्री जी हर वर्ग को समृद्ध और सशक्त बना रहे है। मोदी जी की गारंटी है कि वो जो कहते हैं वो करते हैं। यह गारंटी किसानों, नौजवानों, गरीबों, महिलाओं को आगे बढ़ाने की गारंटी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पारदर्शिता से काबिल युवाओं को रोजगार मिल रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में चारधाम का निरंतर विकास हो रहा है। मानसखंड कॉरिडोर पर भी कार्य जारी है। प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया है जिस क्रम में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं । सीएम ने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान उधमसिंहनगर जिले के लिए 24 हज़ार करोड़ के एमओयू साइन किए गए । जिसमें से 18 हज़ार करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है।

सीएम ने कहा कि हमने अपने संकल्प अनुसार यूसीसी लागू किया है। यूसीसी लागू करने का गौरव उत्तराखंड वासियों को प्राप्त है। सरकारी नौकरियां में प्रदेश की महिलाओं हेतु 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है। गरीब परिवारों को साल में निःशुल्क 3 सिलेंडर रिफिल करवाने की योजना जारी है। प्रदेश की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने पर कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में उत्तराखंड की अलग छवि है। यह शांत प्रदेश है। इसे देवभूमि के नाम से जाना जाता हैं। हमारे राज्य में सभी एकता और शांति से रहते हैं। यहां दंगाईयों के लिए कोई जगह नहीं है। कोई उत्तराखंड में दंगे न फैलाए इसके लिए दंगरोधी कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी 4 जून को दिवाली मनाएंगे। मां लक्ष्मी कमल के फूल में वास करती हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को हम सबने कमल के फूल वाले बटन को दबाकर अजय भट्ट जी को विजय बनाना है।l और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में अपना योगदान देना है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मैं जनता का आभारी हूं जो पांच साल सेवा का अवसर दिया। देश बहुत आगे बढ़ गया है। जो प्यार जनता का पीएम मोदी के लिए है, उस प्रेम को आगे भी बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पुनः विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता के तौर पर उभर कर आने वाले हैं। नैनीताल उधम सिंह नगर की जनता भी उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में निश्चित ही अपना योगदान देगी। इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिला अध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, विधायक शिव अरोड़ा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

  • धामी को अलग बनाती हैं उनके व्यक्तित्व की ये खास बातें
  • बुधवार सुबह अचानक कार्यकर्ता के घर पहुंचे सीएम धामी, कुशलक्षेम जाना, लिया फीडबैक
  • बगैर पूर्व सूचना और लाव-लश्कर मुख्यमंत्री को अपने घर पर देखकर चौंके अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्या
  • सीएम धामी se मिलने के लिए मोहल्ले में लगी भीड़, किसी ने ली सेल्फी तो किसी ने सरकारी योजनाओं पर दिया अपना फीडबैक
  • लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्निक वॉक के दौरान आमजन से मिलने का सिलसिला रखा है बरकरार

आज हल्द्वानी में वह नजारा एक बार फिर दिखाई दिया जो युवा मुख्यमंत्री धामी को प्रदेश की राजनीतिक बिरादरी में अलग पहचान देता है और शायद प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह जैसी सियासी हस्तियां पुष्कर के इस अंदाज ए बयां के मुरीद भी नजर आते हैं। वह तस्वीरें आपके जेहन में अभी भी ताजा होंगी जब आपने देखा कि जिलों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री कभी रात्रि प्रवास दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में आम लोगों के साथ पंचायत लगाकर समस्याएं सुन रहे और फिर किसी गांव में बनी होम स्टे में ठहरते। और अगली सुबह किसी चाय के नुक्कड़ पर ग्रामीणों से बतियाते या खेल के मैदान में कसरत करते युवाओं के बीच नजर आते। बुधवार को चुनावी भागदौड़ के बावजूद हल्द्वानी में सीएम धामी फिर इसी अंदाज में दिखे। दरअसल लोकसभा चुनाव की व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्निंग वॉक के दौरान आम लोगों से मिलना, उनकी कुशल क्षेम पूछना और उनसे अपनी सरकार के कामकाज का फीडबैक लेने का सिलसिला नहीं छोड़ा। आज हल्द्वानी प्रवास के दौरान प्रातःकाल वह अचानक भाजपा नैनीताल जनपद के अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्या के घर पहुंच गए। उन्होंने आर्या के परिवारजनों से भेंट कर लम्बी बातचीत की और उनसे सुझाव भी लिये। मुख्यमंत्री को अचानक अपने घर में देखकर आर्या के परिजन और मोहल्ले के लोग अचंभित हो गए। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मुख्यमंत्री बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे हल्द्वानी में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्या जी के घर पहुंच गए। बिना किसी पूर्व सूचना और तामझाम के मुख्यमंत्री ने आर्या के घर अचानक आमद दर्ज कराई। एक क्षण के लिए आर्या को भी विश्वास नहीं हुआ कि सूबे के मुखिया उनके घर पधारे हैं। आनन-फानन में उन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। मुख्यमंत्री ने आर्या को गले लगाकर उनसे किसी फार्मेलिटी न पड़ने का आग्रह किया और वह खुद आंगन में लगी कुर्सी पर बैठ गए। इसी बीच मोहल्ले के लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए।

मुख्यमंत्री ने किसी को निराश नहीं किया। वह एक-एक कर सभी से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी।

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में हो या जिलों के दौरे पर, सुबह की सैर के दौरान वह राह चलते हुए आम लोगों से मुखातिब होते रहे हैं और उनसे सरकार के कामकाज का फीडबैक लेते हैं। उनकी यह आदत हमेशा से चर्चा में रही है। मुख्यमंत्री को बिना लाव-लश्कर के सड़क पर अकेले चलता देख लोग हैरान जरूर होते हैं लेकिन इस दौरान जिले में चल रहे कार्यों और सरकार की योजनाओं पर वह आसानी से अपनी प्रतिक्रया सीधे मुख्यमंत्री को दे पाते हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भी लगे हाथ उनसे सुझाव ले लते हैं। जनता से मिलने वाले स़ुझावों को कई बार वह सरकार की योजनाओं और कार्य संस्कृति में शामिल भी कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन है कि वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश के अग्रिम पायदान की श्रेणी में लाना है। इसके लिए वह साफ कह चुके हैं कि यह उनकी अकेले की यात्रा नहीं बल्कि प्रदेश के सवा करोड़ लोगों की सामूहिक यात्रा है। अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह लगातार प्रयास करते हैं कि ज्यादातर समय जनता के बीच बताएं और उनके फीडबैक व सुझाव लें।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!