न्यूज़ 360

कर्नल के सियासी कुरुक्षेत्र का ऐलान : क्या गंगोत्री से आम आदमी पार्टी निकाल पाएगी उत्तराखंड में साफ-सुथरी राजनीति की ‘गंगोत्री’?

Share now

उत्तरकाशी/Gangotri: Uttarakhand 2022 Election Battle बुधवार को आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में पार्टी के चीफ मिनिस्टर चेहरे कर्नल अजय कोठियाल के गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोकने का बड़ा ऐलान कर दिया है। उत्तरकाशी पहुँचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने घोषणा की कि आप के वरिष्ठ नेता कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे और उत्तराखंड में स्वस्थ राजनीति की गंगोत्री यहीं से निकलेगी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि गंगोत्री सीट का इतिहास रहा है कि यहां से जो विधायक जीतता है उसी दल की सरकार बनती है।


मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी सत्ता हासिल की लेकिन अपना विकास किया राज्य पिछड़ता चला गया। सिसोदिया ने कहा कि गंगोत्री को यह सौभाग्य प्राप्त है कि पूरे देश में पवित्रता की बात होती तो गंगाजल की बात होती है और जब गंगाजल की बात होती है तो वह पवित्रता गंगोत्री से निकलकर जाती है। उत्तराखंड की राजनीति की पवित्रता और स्वच्छता की बात चलेगी तो नई हवा भी गंगोत्री ही तय करेगी। लिहाजा जनता एक बार आम आदमी पार्टी और कर्नल अजय कोठियाल पर भरोसा करके देखे फिर पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा दिल्ली की जनता की तरह ही।

दरअसल, उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मनीष सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता कर ऐलान किया कि गंगोत्री सीट से आप पार्टी के सीएम दावेदार कर्नल अजय कोठियाल चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में बड़ा राजनीतिक विकल्प है। कर्नल कोठियाल जैसा विकल्प AAP ने उत्तरकाशी के जनता को दिया है। यह गंगोत्री के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए भी बहुत बड़ी खुशी की खबर है।

सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड की जनता खुद को 20 सालों से ठगा महसूस कर रही है। यहां के लोगों के बारे में किसी भी राजनैतिक दल ने आज तक नहीं सोचा है। पहाड़ों में स्थिति बहुत खराब है। प्रसूता को एंबुलेंस और अस्पताल न मिलने से परेशानी है।

सिसोदिया ने कहा कि चुनाव जनता लड़ती है और जब जनता मन बना लेती है कि सरकार पलटते देर नहीं लगती है।


दरअसल कर्नल कोठियाल ने निम और सेना के माध्यम से गंगोत्री क्षेत्र में युवाओं को नौकरियों में काफी मदद पहुँचाई है लेकिन गंगोत्री में कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण कर्नल के सामने सबसे बड़ी चुनौती हैं ही, भाजपा भी निवर्तमान विधायक स्वर्गीय गोपाल रावत के सहारे सहानुभूति का दांव खेलने की कोशिश करेगी। साफ है उत्तरकाशी में अपना प्रभाव होने के बावजूद कर्नल अजय कोठियाल ने बाइस बैटल में उतरने के लिए सत्ता का कठिन कुरुक्षेत्र चुना है। शायद आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी गंगोत्री के बहाने भाजपा-कांग्रेस की राजनीति के मुकाबले स्वच्छ राजनीति की ‘गंगोत्री’ को चुनावी मुद्दा बनाकर बढ़त बनाना चाहते हैं। लेकिन क्या ‘सीट जीते तो सत्ता का संग्राम जीते’ वाला मिथक लिए गंगोत्री विधानसभा में कर्नल का करिश्मा कर पाएंगे!

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!