न्यूज़ 360

CM धामी के बाबा केदार के दर्शन के बाद फिर चर्चा तेज PM मोदी 7 अक्तूबर को जाएंगे केदारनाथ धाम?

Share now

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार तो बाबा केदारनाथ के धाम दर्शन करने पहुँचे। इससे पहले मौसम खराब होने के चलते तीन बार सीएम धामी का केदारनाथ दौरा टल चुका था। मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार के दर्शन और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। धामी ने रुद्राभिषेक कर देश और प्रदेश में ख़ुशहाली की कामना भी की है। उसके बाद सीएम ने निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। सीएम धामी के केदारनाथ दौरे और पुनर्निर्माण कार्यों का जायज़ा लेने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से जोडकर भी देखा जा रहा है।


दरअसल प्रधानमंत्री मोदी सात अक्तूबर को देवभूमि दौरे पर ऋषिकेश आ रहे हैं, जहां वह एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे जिसकी तैयारियाँ शासन-प्रशासन के स्तर पर युद्धस्तर पर चल रही हैं। माना जा रहा है कि पीएम केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। हालाँकि आदि शंकराचार्य के समाधि स्थल व कुछ और पुनर्निर्माण कार्यों के पूरा होने में वक्त लग रहा है जिसके चलते पीएम के केदारनाथ दौरे को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।


आज जब सीएम धामी केदारनाथ पहुँचे तो तीर्थ-पुरोहितों, जिला प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने पुनर्निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।


दरअसल पीएम के देवभूमि दौरे को कई मायनों में खास माना जा रहा है। चंद माह बाद विधानसभा चुनाव हैं और भाजपा के चुनाव कैंपेन का एजेंडा प्रधानमंत्री मोदी ही सेट करने वाले हैं। केदारनाथ को लेकर पीएम मोदी का फोकस रहा है और लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम ने केदारनाथ पहुंचकर गुफा में रात्रि प्रवास किया था। अब पीएम के सात अक्तूबर के देवभूमि दौरे को ख़ासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पहले माना जा रहा था कि पीएम मोदी एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के अलावा केदारधाम धाम जाकर पुनर्निर्माण कार्योे का निरीक्षण करेंगे। लेकिन पीएम मोदी के प्रारंभिक कार्यक्रम में सिर्फ ऋषिकेश दौरे का ही ज़िक्र है। लेकिन सीएम के दौरे के बाद अब इसे पीएम मोदी के देवभूमि दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है और उनके केदारनाथ धाम जाने को लेकर फिर चर्चा होने लगी है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!