न्यूज़ 360

नशे में धुत मुख्यमंत्री को इस एयरपोर्ट पर उतार दिया गया विमान से, अब छिड़ा बवाल

Share now
  • को-पैसेंजर्स बोले नशे में धुत थे CM, फ्लाइट कराई 4 घंटे लेट दुनिया में शर्मिंदा कराया सो अलग

Airport Controversy, Chief Minister Bhagwant Mann: कल्पना करिए कि क्या कोई मुख्यमंत्री इतना भी गैर जिम्मेदाराना बिहेवियर कर सकता है कि विदेश यात्रा पर हों और नशे में इस तरह धुत मिलें कि एयरलाइंस विमान से नीचे उतार देने को मजबूर हो जाएं। जी हां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सांसद रहते लोकसभा में शराब पीकर नशे की हालत में आने के आरोप लगे थे, अबके मुख्यमंत्री मान एक पायदान और लुढ़क गए और अब जर्मनी दौरे के दौरान शराब के नशे में धुत होने पर एयरलाइंस द्वारा विमान से उतार देने का मामला तूल पकड़ चुका है। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम मान से सफाई देने को कहा है। बादल ने आरोप लगाया कि मान की हरकत ने दुनियाभर में पंजाबियों को शर्मिंदा करा दिया है।

मुख्यमंत्री मान के नशे में धुत होने कर एयरलाइंस द्वारा विमान से उतार देने का यह है पूरा मामला

हुआ यूं कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 सितंबर को जर्मनी दौरे पर गए थे और पंजाब में निवेश को लेकर उन्होंने म्यूनिख, फ्रैंकफर्ट और बर्लिन का दौरा किया और वे वर्ल्ड फेमस बिजनेस फेयर ड्रिंकटेक -2022 में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री मान 17 सितंबर को अपने जर्मनी दौरे से दिल्ली लौट रहे थे। बताया गया कि इस दौरान वे नशे में धुत पाए गए जिसके बाद फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर लुफ्थांसा एयरलाइंस के विमान से नीचे उतार दिया गया। मुख्यमंत्री मान नशे की हालत में थे और पैसेंजर्स जब परेशान हो गए तो मान को एयरलाइन ने विमान से उतार देने का फैसला ले लिया। इस पूरे हंगामे के चलते फ्लाइट चार घंटे लेट हो गया और रात्रि 12:55 बजे की बजाय 4:30 बजे दिल्ली में लैंड कर पाया।

यात्री बोल उठे मुख्यमंत्री मान नशे में धुत थे चल भी नहीं पा रहे थे


इस फ्लाइट के को पैसेंजर्स के अनुसार मुख्यमंत्री मान ने इतनी शराब पी रखी थी कि वे ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे और उनकी पत्नी और सुरक्षाकर्मी जैसे तैसे उनको संभाल रहे थे। अब सोशल मीडिया में मान की आलोचना हो रही तो कहा जा आम आदमी पार्टी दावा कर रही कि ये खबर झूठी है क्योंकि CM मान की तबीयत खराब थी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!