न्यूज़ 360

‘कांग्रेस 48 सीट जीतेगी’: वोटिंग के बाद जीत को लेकर भाजपा-कांग्रेस में गुणा-भाग जारी, मत-प्रतिशत देख राजनीतिक पंडित भी चकराए, उधर हरीश रावत का बड़ा दावा कांग्रेस जीतेगी 48 सीट और 18 पर सिमट जाएगी भाजपा

Share now

देहरादून Uttarakhand Assembly Election2022 Final Voting Percentage: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार शाम को वोटिंग का अंतिम प्रतिशत जारी कर दिया। इसके तहत 14 फ़रवरी को राज्य में 65.37 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। जबकि 2017 में 65.56 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी। यानी पांच साल बाद 0.19 फ़ीसदी कम वोटिंग हुई। याद रहे कि 2012 में राज्य में पिछले पांच विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक 66.85 फीसदी वोटिंग हुई है। पिछले दो विधानसभा चुनावों के मुक़ाबले इस बार वोटिंग थोड़ी कम रहना क्या इशारा करता है? इसी पर भाजपा हो या कांग्रेस या फिर राजनीतिक पंडित सभी मंथन कर रहे हैं।

इसी बीच कांग्रेस कैंपेन लीडर हरीश रावत ने THE NEWS ADDA को दिए Exclusive Interview में जीत का बड़ा दावा किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार चौतरफ़ा फ़ेल रही है और तुलना करने पर लोगों को कांग्रेस की सिंगल इंजन सरकार पसंद आई है। साथ ही लोगों ने सिंगल इंजन सरकार के ड्राइवर के तौर पर हरीश रावत को भी पसंद किया है।

हरदा ने दावा किया कि कांग्रेस 48 सीट जीत रही है और 4-6 सीटों पर क़रीबी मुक़ाबला है। रावत ने कहा कि इस बार जहाँ कांग्रेस एकजुट होकर उत्तराखंडियत के मुद्दे पर लड़ी वहीं भाजपा बेरोज़गारी, महँगाई, भ्रष्टाचार, कुशासन, अवैध खनन और कोरोना में लोगों को मरने के लिए छोड़ देने वाली भाजपा कभी मुस्लिम युनिवर्सिटी तो कभी मौलाना के रूप में मेरी एडिटिड फ़ोटो जैसे टोटकों से चुनाव लड़ती दिखी। मोदी सरकार की बजाय यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू करने का दम भरकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपहास का पात्र बन गए।

हरीश रावत ने दावा किया है कि जनता में जिस तरह का कांग्रेस को लेकर माहौल था उसके बाद वह कह सकते हैं कि कांग्रेस कम से कम 48 सीटों पर जीत हासिल करेगी। जबकि 4-6 सीटों पर क़रीबी मुक़ाबला दिख रहा है। रावत ने कहा कि प्रदेश की जनता ने माना है कि हरीश रावत 2017 की मोदी वेव के विक्टिम हैं और उनको इस तरह दंडित ( punish) नहीं किया जाना चाहिए था। लिहाज़ा लालकुआं में जनता मेरे बचाव में डटकर खड़ी हो गई और हरिद्वार ग्रामीण में भी मेरी बेटी अनुपमा रावत बहुत अच्छे वोटों से जीतेगी बल्कि अगर मेरे बेटे को खानापुर से टिकट दिया गया होता तो वह भी जीतते।

हरीश रावत ने कहा, ‘सत्य तो यह है कि ऑल राउंड फ़ेल भाजपा सरकार को एक भी सीट न मिले लेकिन लोकतंत्र की मज़बूती के लिए उनको 18-20 सीटें मिले ताकि एक मज़बूत विपक्ष भी रहे।

जानिए 2022 और 2017 में किस जिले में कितनी वोटिंग हुई

DISTRICT ELECTION 2017 ELECTION 2022

उत्तरकाशी- 68.29% 68.48%
चमोली- 60.02% 62.38%
रुद्रप्रयाग- 61.46% 63.16%
टिहरी- 55.40% 56.34%
देहरादून- 63.45% 63.69%
हरिद्वार- 75.69% 74.77%
पौड़ी- 54.95% 54.87%
पिथौरागढ़- 60.58% 60.88%
बागेश्वर- 61.23% 63.00%
अल्मोड़ा- 52.81% 53.71%
चंपावत- 61.66% 62.66%
नैनीताल- 66.77% 66.35%
ऊधमसिंह नगर- 75.79% 72.27%


कुल- 65.56% 65.37%

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!