![](https://thenewsadda.in/wp-content/uploads/2021/09/HARAK-KAU.jpeg)
देहरादून: जो विधायक 2017 का चुनाव सबसे बड़े अंतर से जीता और बीजेपी के इंटरनल सर्वे में जिसकी सीट सबसे मजबूत सीटों में गिनी जा रही आखिर उस विधायक के साथ पांच साल से कौन कर रहा अन्याय? दिल्ली से लौटे काऊ का दर्द छलका तो उसने रायपुर सीट पर नजर गड़ाए कई दिग्गजों को पानी-पानी कर दिया है। दरअसल अपनी सीटों पर हालत पतली देख दो से तीन बीजेपी के क़द्दावर नेता देहरादून की रायपुर सीट पर क़ब्ज़े की फ़िराक़ में विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ अरसे से सोतिया ढाह वाला रिश्ता निभा रहे।
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व से प्रदेश के नेताओं की शिकायत और अपना दर्द बयां कर लौटे विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि पिछले पांच साल से पीड़ा सह रहा था वो सारी पीड़ा व्यक्त करके आया हूँ। काऊ ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने खूब गंभीरता से सुना है और मेरे साथ न्याय करने का वादा किया है। उत्तराखंड बीजेपी के सरकार-संगठन नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पार्टी विधायक काऊ ने कहा कि पिछले पांच साल से प्रदेश अध्यक्ष से लेकर हर स्तर तक जहां जहां बात रखनी थी वहाँ अपनी गुहार लगा चुके लेकिन न्याय नहीं मिला लिहाजा अब पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के पाले मे गेंद है।
अपने बयान के अंत में बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व को्निर्णय नहीं लेता है तो हमारा एक अपना संगठन हैं, हम लोग ग्रुप हैं वो सब मिलकर तय करेंगे।
उधर पहले से ख़फ़ा चल रहे कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत खुलकर विधायक काऊ के समर्थन में उतर आए हैं। ईटीवी भारत को दिए एक वीडियो इंटरव्यू में हरक सिंह रावत ने साफ आरोप लगाया कि हमें पांच साल से अधिक समय बीजेपी में आए हो चुका लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि हम पार्टी छोड़कर चले जाएँ। हरक ने कहा कि जिस प्रकार सबसे अधिक वोटों से जीतकर आए विधायक काऊ को परेशान किया जा रहा है पहन अच्छा संकेत नहीं है। मंत्री हरक ने कहा कि मेरे एक बार कहने पर काऊ 2016 में कांग्रेस छोड़कर आ गए थे और राजनीति अपनी जगह लेकिन संकट में हम काऊ के साथ खड़े हैं।