
PM Modi Birthday: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। भाजपा इसे देशभर में सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है जिसके तहत पन्द्रह दिनों तक विभिन्न सेवा के कार्य किए जाएँगे। प्रधानमंत्री मोदी का जन्म आज से 72 साल पहले 17 सितंबर 1950 को गुजरात के गांधीनगर से 73 किलोमीटर दूर वडनगर में हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी सात अक्तूबर 2001 को 51 साल की आयु में बिना विधायक बने सीधे गुजरात के 14 वें मुख्यमंत्री बने थे। वे 14 साल गुजरात के सीएम रहने के बाद 2014 में आठ साल पहले देश के प्रधानमंत्री बने थे। इस तरह वे 3036 दिन देश के प्रधानमंत्री रहने वाले पहले गैर कांग्रेसी हैं और अभी 2024 की चुनावी तैयारी में भाजपा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ती दिख रही हैं।