न्यूज़ 360

मोदी के नक्शेकदम पर धामी: माँ गंगा ने बुलाया कि तर्ज पर बोले मां पूर्णागिरि और मां शारदा का बुलावा आया, अब कांग्रेस के लिए चंपावत में CM को हराना मुश्किल ही नहीं…

Share now

चंपावत/ देहरादून: चंपावत के चुनावी दंगल का आधिकारिक तौर पर भले बिगुल न बजा हो लेकिन खटीमा में ‘अपनों’ की मुहब्बत में ‘घायल’ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोबारा ऐसा नजारा भूलकर भी नहीं देखना चाहते हैं। यहीं वजह है कि मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पारी में ‘नाइट वॉचमैन’ समझ हल्के में ले रहे सियासी सूरमाओं को पछाड़ हारी बाजी जीतकर सत्ता के बाज़ीगर बन बैठे धामी अब उपचुनाव जीत अपने सिंहासन को पांच साल के लिए चट्टान से भी मजबूत बना लेना चाहते हैं। गुरुवार को धाकड़ धामी कुछ इसी अंदाज में चंपावत की चुनावी पिच पर बैटिंग करने उतरे तो प्रधानमंत्री मोदी के नाम और अंदाज ए बयां का मजबूत सियासी कवच पहनकर उतरे ताकि उपचुनाव में नमो के सहारे जीत सुनिश्चित हो सके।

2014 के चुनावी समर में उतरने के लिए गुजरात से चलकर बनारस से भारत जीतने निकले मोदी ने तब नारा दिया था,’ मैं आया नहीं, मुझे मां गंगा ने बुलाया है।’ अब आठ साल बाद चंपावत में अपने राजनीतिक जीवन की सबसे कठिन लेकिन बड़ी छलाँग वाली बाजी खेलने पु्ष्कर सिंह धामी उतरे तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नाम और उनके नक़्शेक़दम चलने की कोशिश की। मुख्यमंत्री धामी ने पहली बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘उन्हें मां पूर्णागिरि और मां शारदा का बुलावा आया है।’

जाहिर है धामी का यह अंदाज उनकी खास सियासी योजना का सोचा-समझा हिस्सा है क्योंकि उन्हें पता है कि मौजूदा दौर की चुनावी राजनीति में जीत की सबसे पक्की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ही है। खासकर तब जब धामी को खटीमा की तर्ज पर चम्पावत में भी अपनों’ की खास मुहब्बत से पार पाने की चिन्ता सबसे अधिक सता रही हो। लेकिन धामी जिस तरह से उपचुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर उतर गए हैं, उसके बाद कांग्रेस के लिए चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराना मुश्किल से मुश्किलतर होता जा रहा है।

सामने भारी भीड़ देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई लुभावने वादे चंपावत की जनता से किए। उन्होंने कहा कि चंपावत को कृषि, बागवानी एवं चाय की उन्नत खेती के लिए विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में चंपावत जिला विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है और उनके मार्गदर्शन में राज्य में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 60 लाख लोगों को उत्तराखंड में मुफ़्त राशन दिया जा रहा है। धामी ने कहा कि
आने वाले समय में चंपावत से महज डेढ़ घंटे की दूरी पर एम्स का सेटेलाइट सेंटर स्थापित होगा। टनकपुर- बागेश्वर रेल लाइन के सर्वे के लिए भी 29 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है। खटीमा बाईपास बनने से चंपावत-पिथौरागढ़ के लोगों का समय भी बचेगा और सफर भी सुगम होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर ड्राफ़्ट तैयार किया जाएगा। गरीब परिवारों को साल में तीन मुफ़्त गैस सिलेंडर दिए जाएँगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने 1064 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। राज्य सरकार जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल में सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन और पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाने का काम किया है। जनता से किए हर वायदे को पूरा करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने धामी ने घोषणा की कि चंपावत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फ़सल को हुए नुकसान की भरपाई आपदा मद से की जाएगी। चंपावत विधानसभा के अंतर्गत टनकपुर में शारदा नदी के दाएं व बाएं पार्श्व पर स्थित ग्राम कठौल एवं किचैल में बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जायेगा। उचौलीगूठ से गैडाख्याली न0 1 तक शारदा नदी की मुख्य धारा में चेनेलाइजेशन का कार्य किया जायेगा। तहसील टनकपुर में हुड्डी नदी के बाएँ ओर पर स्थित ग्राम बमनपुरी एवं ग्राम चंदनी की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना बनाई जाएगी। टनकपुर के अन्तर्गत शारदा नदी के दाएं पार्श्व पर स्थित ग्राम गैडाख्याली की सुरक्षा हेतु बार्ड सुरक्षा योजना बनाई जाएगी। सूखीढांग से डांडा मिनार मोटर मार्ग का पुर्ननिर्माण एवं डामरीकण किया जाएगा। दुयूरी चल्थी मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य किया जाएगा। जिला अस्पताल चंपावत के लोअर ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग निर्माण, प्रथम एवं द्वितीय तल में डायग्नोस्टिक्स विंग एवं ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया जाएगा। चंपावत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले में जिम कार्बेट ट्रेल का निर्माण करवाया जायेगा। जनपद चंपावत के टीआरसीएस का निर्माण एवं नगर पंचायत बनबसा के क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं0-4 के निकट खाली पड़ी भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य किया जायेगा।


कार्यक्रम में अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, चम्पावत के निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी, भीमताल विधायक राम सिंह क़ैड़ा और रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा सहित बड़ी तादाद में स्थानीय जनता मौजूद रही।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!