
देहरादून: कर्मचारियों की वेतन संबंधी विसंगतियों के समाधान को लेकर बनाई समिति को आखिरकार मुखिया मिल ही गए हैं।पहले पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन कई कार्मिक संगठन उनके पूर्व के निराशाजनक अनुभव के चलते विरोध में आवाज बुलंद करने लगे थे। इसके बाद इंदु कुमार पांडे से हाथ खड़े करा दिए गए थे। अब पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को वेतन विसंगति संबंधी चार सदस्यीय समिति का ज़िम्मा सौंपा गया है जो तीन माह में अपना रिपोेर्ट देगी। देखना होगा कार्मिक वर्गों की तरफ से उनको लेकर कैसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।
