TOKYO OLYMPICS2020 ऑलिंपिक में भारत का चौथा मेडल पहलवान रवि दहिया ने पक्का किया। उन्होंने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पटखनी दी। अब गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का हो गया है।
थोड़ी ही देर में 86 किलोग्राम वेट कैटेगरी में दीपक पूनिया का मुकाबला अमेरिकी पहलवान डेविड मॉरिस टेलर से होने वाला है। यहां भी पदक की उम्मीद बरकरार है।