- ऋषिकेश में एक पुजारी ने शराबियों को सिखाया सबक
- गंगा घाट पर बैठकर पी रहे थे शराब
- मां गंगा के अपमान से पंडित जी हुए नाराज
- डंडे से दे दनादन लगा दी शराबियों की क्लास
VIDEO LINK : https://youtube.com/shorts/7TcRtvihvaw?feature=share
ऋषिकेश: Viral Video Ganga Ghat Rishikesh गंगा घाट पर शराब पी रहे युवकों की पंड़ित द्वारा डंडे जमकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि गंगा घाट में आए दिन शराबी शराब पीने के लिए आ रहे हैं…इससे नाराज होकर एक स्थानीय पंडितजी ने ऐसे शराबियों को सबक सिखाने की ठानी। फिर क्या था जैसे ही ऋषिकेश में गंगा घाट के पास कुछ शराबी आए और गंगा के पास खड़े होकर बियर पीने लगे वैसे ही पंडितजी आ धमके और डंडे से शराबियों की क्लास लगा दी।
सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग ऐसे शराबियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस गंगा को मां का दर्जा दिया गया है और लोग पूजा करते हैं, ऐसे में ये शराबी पर्यटक मां गंगा का अपमान कर रहे हैं। देखना होगा कि क्या अब ऐसी घटनाओं पर रोक लग पाती है!