न्यूज़ 360

बिहार में नौकरियों की बहार है! नीतीश कैबिनेट का 75,543 पदों पर भर्ती का फैसला, पुलिस में होंगी बंपर भर्ती

Share now

Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी। सबसे बड़ा फैसला बिहार पुलिस विभाग में बंपर भर्तियों को लेकर लिया गया है।

कैबिनेट फैसले के तहत बिहार पुलिस विभाग में 75 हजार 543 नए पदों पर नियुक्तियां होंगी। इसके तहत 67 हजार 735 पदों पर सीधी भर्ती को मंजूरी दी गई है। बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर सीधी नियुक्ति के 48 हजार 447 पद और द्वितीय चरण में इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिक्यॉरिटी सिस्टम (ERSS) के तहत 19 हजार 288 पद तथा डायल 112 के पहले चरण के पुलिस संवर्ग और गैर पुलिस संवर्ग के 7808 पदों पर भर्ती होगी।

ज्ञात हो कि आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनाव में सरकारी खली पदों को भरने और बंपर नौकरियां बांटने का वादा किया था।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!