देहरादून Uttarakhand Assembly Election2022: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों को लेकर सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक राज्य में 35.21 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। उत्तरकाशी में सबसे अधिक 40.12 फीसदी और पिथौरागढ़ में सबसे कम 29.68 फीसदी वोटिंग हुई है। लेकिन राज्य में स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जनता कैसी चुनौतियों का सामना करने को मजबूर है इसकी बानगी आज वोटिंग के दिन भी दिख गई।
भीमताल के ओखलकांडा के बूथ नंबर 47 में पीठासीन अधिकारी नवीन चंद्र जोशी को हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद 108 सेवा उपलब्ध न होने से डोली के जरिए उनको चार किलोमीटर दूर एम्बुलेंस तक लाया जा रहा है। अब जब वोटिंग ड्यूटी पर गए मतदान अधिकारी को हार्ट अटैक के बाद भी अगर चार किलोमीटर पैदल चलकर डोली से एम्बुलेंस तक लेकर जाना पड़ रहा है तो फिर सहज अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ऐसे संकट के हालात में भी जीवन बचाने को लेकर कैसी तैयारी है और आम आदमी का हाल कैसा होगा!
- अब तक किस जिले में कितनी वोटिंग ?
प्रदेश में 3 बजे तक 49.27 फ़ीसदी मतदान
सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी जिले में 56.23 फ़ीसदी मतदान
सबसे कम अल्मोड़ा जिले में 43.17 फ़ीसदी मतदान
हरिद्वार जिले में 3 बजे तक 54.40 फ़ीसदी मतदान
रुद्रप्रयाग जिले में 50.27 फ़ीसदी मतदान
बागेश्वर जिले में 46.64 फ़ीसदी मतदान
पौड़ी में 43.94 फ़ीसदी मतदान
पिथौरागढ़ में 45.50 फ़ीसदी मतदान
नैनीताल में 52.36 फ़ीसदी मतदान
,देहरादून में 45.56 फ़ीसदी मतदान
टिहरी में 44.74 फ़ीसदी मतदान
चंपावत जिले में 47.63 फ़ीसदी मतदान
चमोली जिले में 48.11 फ़ीसदी मतदान
उधम सिंह नगर में 53.30 फ़ीसदी मतदान
उत्तरकाशी जिले में 56.23 फ़ीसदी मतदान
अल्मोड़ा जिले में 43. 17 फ़ीसदी मतदान
- अल्मोड़ा जिले में दोपहर एक बजे तक 30.67 फीसदी वोटिंग हुई।
- उत्तरकाशी में सबसे अधिक 40.12 फीसदी वोटिंग
- ऊधमसिंहनगर में 37.17 फीसदी वोटिंग हुई
- चमोली में 33.82 फ़ीसदी
- चंपावत में 34.66 फीसदी
- टिहरी गढ़वाल में 32.59 फीसदी
- देहरादून में 34.45 फीसदी
- नैनीताल में 37.41 फीसदी
- पिथौरागढ़ में सबसे कम 29.68 फीसदी
- पौड़ी गढ़वाल में 31.59 फीसदी
- बागेश्वर में 32.55 फीसदी
- रुद्रप्रयाग में 34.82 फीसदी
- हरिद्वार जिले में 38.83 फ़ीसदी वोटिंग हुई।