न्यूज़ 360

जिलों में कहां कितनी वोटिंग 3PM Live: वोटिंग के दिन भी दिख गई पहाड़ की ‘बीमार’ स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर, भीमताल में पीठासीन अधिकारी को हार्ट अटैक आया तो एंबुलेंस के अभाव में चार किलोमीटर डोली से लेकर दौड़ना पड़ा

Share now

देहरादून Uttarakhand Assembly Election2022: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों को लेकर सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक राज्य में 35.21 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। उत्तरकाशी में सबसे अधिक 40.12 फीसदी और पिथौरागढ़ में सबसे कम 29.68 फीसदी वोटिंग हुई है। लेकिन राज्य में स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जनता कैसी चुनौतियों का सामना करने को मजबूर है इसकी बानगी आज वोटिंग के दिन भी दिख गई।


भीमताल के ओखलकांडा के बूथ नंबर 47 में पीठासीन अधिकारी नवीन चंद्र जोशी को हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद 108 सेवा उपलब्ध न होने से डोली के जरिए उनको चार किलोमीटर दूर एम्बुलेंस तक लाया जा रहा है। अब जब वोटिंग ड्यूटी पर गए मतदान अधिकारी को हार्ट अटैक के बाद भी अगर चार किलोमीटर पैदल चलकर डोली से एम्बुलेंस तक लेकर जाना पड़ रहा है तो फिर सहज अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ऐसे संकट के हालात में भी जीवन बचाने को लेकर कैसी तैयारी है और आम आदमी का हाल कैसा होगा!

  • अब तक किस जिले में कितनी वोटिंग ?

प्रदेश में 3 बजे तक 49.27 फ़ीसदी मतदान

 सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी जिले में 56.23 फ़ीसदी मतदान

सबसे कम अल्मोड़ा जिले में 43.17 फ़ीसदी मतदान

हरिद्वार जिले में 3 बजे तक 54.40 फ़ीसदी मतदान

रुद्रप्रयाग जिले में 50.27 फ़ीसदी मतदान

बागेश्वर जिले में 46.64 फ़ीसदी मतदान

पौड़ी में 43.94 फ़ीसदी मतदान

पिथौरागढ़  में 45.50 फ़ीसदी मतदान

नैनीताल में 52.36 फ़ीसदी मतदान

,देहरादून में 45.56 फ़ीसदी मतदान

टिहरी में 44.74 फ़ीसदी मतदान

चंपावत जिले में 47.63 फ़ीसदी मतदान

चमोली जिले में 48.11 फ़ीसदी मतदान

उधम सिंह नगर में 53.30 फ़ीसदी मतदान

उत्तरकाशी जिले में 56.23 फ़ीसदी मतदान

अल्मोड़ा जिले में 43. 17 फ़ीसदी मतदान

  • अल्मोड़ा जिले में दोपहर एक बजे तक 30.67 फीसदी वोटिंग हुई।
  • उत्तरकाशी में सबसे अधिक 40.12 फीसदी वोटिंग
  • ऊधमसिंहनगर में 37.17 फीसदी वोटिंग हुई
  • चमोली में 33.82 फ़ीसदी
  • चंपावत में 34.66 फीसदी
  • टिहरी गढ़वाल में 32.59 फीसदी
  • देहरादून में 34.45 फीसदी
  • नैनीताल में 37.41 फीसदी
  • पिथौरागढ़ में सबसे कम 29.68 फीसदी
  • पौड़ी गढ़वाल में 31.59 फीसदी
  • बागेश्वर में 32.55 फीसदी
  • रुद्रप्रयाग में 34.82 फीसदी
  • हरिद्वार जिले में 38.83 फ़ीसदी वोटिंग हुई।
मतदान के लिए डोली से बुजुर्ग पहुंचे मतदान केन्द्र
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!