उत्तराखंड में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित
आज 58 मरीज हुए स्वस्थ
6 जिलों में दैनिक कोविड केस शून्य
पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं
देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। जबकि पांच गुना से ज्यादा 58 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब राज्य में एक्टिव केस 606 रह गए हैं। आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
आज छह जिलों में कोरोना के दैनिक केस शून्य रहे जबकि चमोली में 2, देहरादून व हरिद्वार में 1-1 और नैनीताल में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। पिथौरागढ़ में 2 और उत्तरकाशी में एक नया मामला मिला है। जबकि रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और चंपावत में एक भी नया कोरोना का केस सामने नहीं आया है।
राज्य में कोरोना के अभी तक 3,41,640 मामले सामने आए हैं। जबकि 3,27,664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 7,359 मौतें हो चुकी हैं। अब रिकवरी रेट 95.91 फीसदी है जबकि कोविड से मृत्यु दर 2.15 फीसदी है।