Covid Tracker India: देश में 55 दिन बाद सबसे कम कोरोना पॉजीटिव केस मिले, 1.27 लाख नए केस, दोगुना हुए ठीक, 2795 मौतें, एक्टिव केस 22 दिन में घटे 18 लाख

TheNewsAdda

दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार में अब काफी कमी देखी जा रही है। सोमवार को देश में 1.27 लाख नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले। जबकि 2.55 लाख मरीज महामारी को मात देने में कामयाब रहे। पूरे 55 दिनों में नए मामले सबसे कम आए हैं, इससे पहले सात अप्रैल को 1.26 लाख केस आए थे। करीब 35 दिन बाद मौत का आंकड़ा भी 3 हजार से नीचे आ गया है। सोमवार को 2795 लोगों ने दम तोड़ा। इससे पहले 26 अप्रैल को दैनिक मौत का आंकड़ा 2,762 रहा था।

Covid in India:
24 घंटे में नए केस आए – 1 लाख 27 हज़ार 510
24 घंटे में ठीक हुए – 2 लाख 55 हजार 287
24 घंटे में मौतें हुई- 2,795
देश में कुल केस – 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 044
अब तक ठीक हुए – 2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629
महामारी से मौतें- 3 लाख 31 हजार 895
फ़िलहाल एक्टिव केस- 18 लाख 95 हजार 520

टीकाकरण- 21 करोड़ 60 लाख 46 हजार 638
टेस्टिंग को कल सैंपल – 19 लाख 25 हजार 374: ICMR
अब तक टेस्ट- 34 करोड़ 67 लाख 92 हजार 257: ICMR


TheNewsAdda

TNA

जरूर देखें

error: Content is protected !!